![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77411474/photo-77411474.jpg)
मैनचेस्टरइंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में आज तीसरा दिन का खेल जारी है। फिलहाल ओली पोप और जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान की पहली पारी दूसरे दिन 326 रनों पर सिमटी। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 4 विकेट 62 रन तक गिर गए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए। इसी स्कोर पर आज मैच शुरू हुआ। इंग्लैंड ने फिलहाल 4 विकेट पर 111 रन बनाए हैं। ओली पोप और विकेटकीपर जोस बटलर क्रीज पर हैं। ऐसी रही पाकिस्तान की पहली पारी पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए। उसके लिए ओपनर शान मसूद ने 319 गेंदों में 18 चौके और दो छक्कों की मदद से सबसे अधिक 156 रन बनाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन का योगदान दिया। इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट झटके। क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन और डोम बेस को 1-1 विकेट मिला। कोविड-19 के ब्रेक के बाद पाक की पहली सीरीज कोविड-19 के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियों को रोके जाने के बाद पाकिस्तान की यह पहली टेस्ट सीरीज है जबकि इंग्लैंड ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती।
No comments:
Post a Comment