नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान () ने अपनी टीम के मुख्य ऑलराउंडर के बारे में कहा कि हर मुश्किल परिस्थिति में कामयाब होने की इच्छा रखते हैं इसलिए हर कप्तान उसे अपनी टीम में रखना चाहेगा। हालांकि स्मिथ उम्मीद कर रहे हैं कि इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की सफेद गेंद की सीरीज के दौरान स्टोक्स अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करें बल्कि संयुक्त अरब अमीरात () में होने वाली आगामी (IPL) में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी के लिये इसे बचाकर रखे। स्मिथ ने तीन पार्ट में आने वाली डाक्यू-सीरीज ‘इनसाइड स्टोरी : ए सीजन विद राजस्थान रॉयल्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान कहा, ‘इंग्लैंड की शानदार टीम के खिलाफ कुछ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना शानदार होगा जिसमें राजस्थान रॉयल्स के मेरे कुछ साथी (जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर) भी शामिल हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि वे ज्यादा रन नहीं बनाये या ज्यादा विकेट नहीं लें और आईपीएल के लिए बचाकर रखें।’ स्मिथ स्टोक्स की तारीफ करते हुए नहीं थके, जिनका पिछला साल सभी प्रारूपों में शानदार रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने स्टोक्स को बेहतरीन से बेहतरीन बनते हुए देखा है। उसका विश्व कप बेहतरीन रहा था और हाल में टेस्ट मैचों ने उसने शानदार प्रदर्शन किया। उसने खूबसूरत गेंदबाजी की और कुछ विकेट भी चटकाए।’ उन्होंने कहा, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो हर चीज में शामिल होना चाहता है, वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर क्षेत्ररक्षण। वह हर जगह सुर्खियों में होना चाहता है। आप अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहते हो क्योंकि वे मुश्किल परिस्थितयों में अच्छा करना चाहते हैं।’ खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।
No comments:
Post a Comment