![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77702651/photo-77702651.jpg)
साउथैम्पटन तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर होती दिख रही पाकिस्तान आज अपनी वापसी की राह तलाशने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड ने शनिवार को मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 583/8 के विशाल स्कोर पर घोषित की। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने कल का खेल समाप्त होने तक सिर्फ 24 रन पर अपने तीन चोटी के बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड की टीम ने के शानदार दोहरे शतक (267) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (152) की बेहतरीन पारियों के दम पर यह विशाल स्कोर खड़ा कर मेहमान टीम को दबाव में ला दिया है। इसके बाद जेम्स एंडरसन ने शीर्ष तीनों विकेट झटककर उसकी हालत और पतली कर दी है। पाकिस्तान इस सीरीज में पहले ही 0-1 से पीछे चल रहा है।
No comments:
Post a Comment