![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77846562/photo-77846562.jpg)
पोर्ट ऑफ स्पेन सेंट लूसिया जॉक्स (SLZ) ने अपने कम स्कोर का सफलतापूर्व बचाव करके बारबाडोस त्रिडेंट्स (BT) को 3 रन से हराया। जॉक्स की यह 7 मैचों में 5वीं जीत है। बारबाडोस त्रिडेंट्स ने टॉस जीतकर सेंट लूसिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसकी टीम को 18 ओवर में 92 रन पर आउट कर दिया। सेंट लूसिया की तरफ से तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। बारबाडोस के लिए हेडन वॉल्श ने 3 और रेमन रीफर ने 2 विकेट लिए। बारबाडोस के सामने छोटा लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स के 42 गेंदों पर 39 रन के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 89 रन ही बना पाई। सेंट लूसिया की तरफ से केसरिक विलियम्स और जावेल ग्लेन ने 2-2 विकेट लिए। आखिरी ओवर में बारबाडोस को 9 रन की जरूरत थी लेकिन रोस्टन चेज ने इस ओवर में केवल 5 रन दिए। जावेल ग्लेन को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
No comments:
Post a Comment