![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77570665/photo-77570665.jpg)
नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी () ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी के कुछ देर बाद ही सुरेश रैना () ने भी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। धोनी के संन्यास लेने पर टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर के उपकप्तान () ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहित ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली इनसानों में शामिल। क्रिकेट और उसके आसपास उनका प्रभाव बहुत बड़ा था। उनके पास एक विजन था और जानते थे कि टीम कैसे बनाई जाती है। हम बेशक उन्हें नीली जर्सी में मिस करेंगे लेकिन पीली में वे दिखेंगे ही। तो 19 को टॉस पर मिलते हैं @msdhoni' IPL का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। धोनी येलो आर्मी कही जाने वाली चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान हैं वहीं रोहित शर्मा चार बार की विजेता मुंबई इंडियंस (MI) की अगुआई करते हैं। बीते साल आईपीएल फाइनल में रोहित की टीम ने चेन्नै को एक रन से हराकर खिताब जीता था। वहीं सुरेश रैना के लिए रोहित ने लिखा, हैरानी भरा फैसला लेकिन जब आपको ऐसा लगता है तो आपको ऐसा लगता है। अच्छा करियर रहा तुम्हारा भाई, तुम्हारा रिटायरमेंट अच्छा हो। मुझे अब भी याद है जब हम टीम में आए थे। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment