![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77431050/photo-77431050.jpg)
तूरिन स्टार फुटबॉलर () के दो गोल की मदद से यूवेंटस ( ) की टीम शुक्रवार को दूसरे चरण के मैच में पर 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही। लेकिन इसके बावजूद वह से बाहर हो गई। लियोन और यूवेंटस का कुल स्कोर (दोनों चरण के मैचों का नतीजा) 2-2 रहा और लियोन की टीम ‘अवे गोल’ की मदद से क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रही। लियोन का सामना अब एलिमिनेशन क्वॉर्टरफाइनल में लिस्बन में से होगा, जिसने रियल मैड्रिड को 2-1 से हराकर 4-2 के कुल स्कोर से अगले दौर में प्रवेश किया था। रोनाल्डो ने 43वें (पेनल्टी) और 60वें मिनट में गोल किया। लेकिन लियोन के कप्तान मेम्फिस डिपे के 12वें मिनट में पेनल्टी से किए गए गोल ने लियोन को क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचाया। यह मैच 17 मार्च को होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियां बंद हो गईं। अगर यह मैच उसी दिन हुआ होता तो शायद मेम्फिस डिपे इसमें नहीं खेले होते क्योंकि वह तब गंभीर घुटने की चोट से जूझ रहे थे।
No comments:
Post a Comment