![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2077405016/photo-77405016.jpg)
पाकिस्तान के ओपनर शान मसूद ने शानदार शतक जड़ा और 156 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 319 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन का योगदान दिया।
Zaheer Abbas: 215, 186, 168 Mudassar Nazar: 231, 152*, 152 Shan Masood: 135, 100, 156 Masood is the third 🇵🇰 opene… https://t.co/cx7O9vROO5
— ICC (@ICC) 1596745801000
शान मसूद इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले पाकिस्तान के 5वें ओपनर हैं, जबकि 1996 के बाद ऐसा हुआ है। उनसे पहले पाक के पूर्व दिग्गज ओपनर सइद अनवर ने ओवल में 1996 में 176 रनों की पारी खेली थी।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पाकिस्तान 300 का स्कोर पार करने में कामयाब रहा। पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स को 2 विकेट मिले। जेम्स एंडरसन और डोम बेस ने 1-1 विकेट झटका।
We have lost three early wickets against the new ball. Scorecard/Clips: https://t.co/q1IXtTZFvR #ENGvPAK https://t.co/LZX1S7k6KP
— England Cricket (@englandcricket) 1596730932000
पेसर मोहम्मद अब्बस ने दूसरे दिन तक 24 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी और यासिर शाह ने 1-1 विकेट लिया है।
पहली पारी में इंग्लैंड के 4 विकेट दूसरे ही दिन 62 के स्कोर तक गिर गए। ओपनर रोरी बर्न्स 4, डोम सिबली 8, धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 0 और कप्तान जो रूट 14 रन बनाकर पविलियन लौट गए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ओली पोप 46 और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड ने दूसरे दिन तक 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment