![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77218030/photo-77218030.jpg)
मैनचेस्टर तीसरे और अंतिम टेस्ट में हार की कगार पर खड़ी विंडीज को मैच के चौथे दिन तो बारिश ने बचा लिया। लेकिन अंतिम दिन के खेल में अब मैच और ट्रोफी बचाने के लिए उसे ही कोई कमाल दिखाना होगा। सोमवार को चौथे दिन का खेल बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके ही धुल गया। इससे पहले रविवार को मेजबान टीम ने विंडीज को 399 रन का टारगेट दिया था और तीसरे दिन तक ही विंडीज के 2 विकेट 10 रन के स्कोर तक गिर गए। इंग्लैंड को विजडन ट्रोफी पर कब्जा जमाने के लिए 8 विकेट की दरकार है।
No comments:
Post a Comment