![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76908137/photo-76908137.jpg)
साउथैम्पटन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है। विंडीज की पहली पारी शुक्रवार को 318 रन पर सिमट गई। एक समय विंडीज मेजबान टीम पर बड़ी लीड की जाती दिख रही थी लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स (4/49) ने उसे जल्दी-जल्दी तीन झटके देकर उसे 318 पर रोक लिया। कल दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन जोड़ लिए हैं। वह अभी भी मेहमान टीम से 99 रन पीछे है। इंग्लिश खेमे को आज रोरी बर्न्स (10*) और डोमिनिक सिबली (5*) की जोड़ी से ठोक शुरुआत की उम्मीद होगी।
No comments:
Post a Comment