![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2077261931/photo-77261931.jpg)
हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर हमेशा से ही ऐक्टिव नजर आते हैं। लेकिन अपनी पत्नी नताशा के साथ उन्होंने पहली बार तस्वीर 31 दिसंबर 2019 को न्यू ईयर वेलकम पार्टी में जाने से पहले एक तस्वीर पोस्ट की। इससे पहले हार्दिक हमेशा अपनी ही तस्वीरें यहां पोस्ट किया करते थे। मजाकिया हार्दिक ने तब लिखा था, 'अपने पटाखा के साथ शुरू कर रहा हूं साल की शुरुआत।'
नताशा स्टैनकोविच से सगाई के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने हर खास पल को फैन्स के साथ लगातार साझा किया।
इस साल वेलेंटाइन डे के मौके पर हार्दिक नताशा को एक खास जगह डिनर डेट पर ले गए। उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जितना संभव हो, उतना प्यार बांटो।
पंड्या ने फैन्स को करीब दो महीने पहले यह जानकारी भी दी थी कि उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक प्रेग्नेंट हैं। इसे साझा करते हुए पंड्या ने लिखा, ''नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है। हम जल्दी ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं।'
अचानक अपनी सगाई की खबर से सभी को चौंकाने वाले पंड्या ने अपने घर में नताशा से शादी कर ली। नताशा की प्रेग्नेंसी की न्यूज के साथ पंड्या ने अपनी शादी की यह तस्वीर भी साझा की।
कोविड- 19 के चलते दुनिया भर में लगे लॉकडाउन के कारण पंड्या अपनी शादी के लिए कोई पार्टी अरेंज नहीं कर पाए।
No comments:
Post a Comment