![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2077046037/photo-77046037.jpg)
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस समय हर प्रारूप में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 176 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। आकाश ने अपने यूट्यूब शो आकाशवाणी में कहा, ‘इस समय, मुझे इस बात को लेकर कोई शक नहीं है कि स्टोक्स विश्व स्तर पर हर प्रारूप में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। अगर आप टेस्ट क्रिकेट में देखें तो उनका बल्लेबाजी औसत 43 का है, वनडे में उनका औसत 59 और टी-20 में 33 का औसत है।’
उन्होंने कहा, ‘टेस्ट में उनका गेंदबाजी औसत 28, वनडे में 54 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 18 का है।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि बेन स्टोक्स इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं और मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या भी इस स्तर पर पहुंचेंगे। वह अच्छा कर रहे हैं, लेकिन लगातार चोटों ने उन्हें पीछे धकेल दिया है।’
उन्होंने कहा, ‘रविंद्र जडेजा, इस रास्ते पर हैं लेकिन वह अभी तक वहां पहुंचे नहीं हैं। शाकिब भी हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और उनके करीब आ सकता है।’ स्टोक्स की पारी के दम पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी। स्टोक्स ने अपनी 176 रनों की पारी में 356 गेंदों का सामना किया और 17 चौके सहित दो छक्के भी लगाए।
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/sHHIUKsBHYM" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
76901017
No comments:
Post a Comment