![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76782976/photo-76782976.jpg)
बार्सिलोना स्टार फुटबॉलर एलवारो मोराटा के 'डबल' की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने मालोर्का पर 3-0 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उसने स्पैनिश फुटबॉल लीग में अपना स्थान मजबूत किया। डिएगो सिमोन की टीम खिताब की दौड़ से काफी समय से बाहर चल रही थी जिसे शीर्ष पर चल रहे रियल मैड्रिड और दूसरे स्थान पर चल रहे बार्सिलोना ने पछाड़ दिया था जिनसे वह आठ अंक से पिछड़ रही है। एटलेटिको मैड्रिड अब ला लीगा में तीसरे स्थान पर रहने की दौड़ में हैं। पढ़ें, मार्च में जब लीग निलंबित हुई थी, तब वह अगले सत्र के लिए चैंपियंस लीग स्थान हासिल करने में जूझ रही थी। स्पैनिश लीग जब कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने के विलंब के बाद शुरू हुई थी, तब से एटलेटिको को सात मैचों में एक में भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है।
No comments:
Post a Comment