![](https://i9.dainikbhaskar.com/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/24/ipl-psd_1595589701.gif)
कोरोनावायरस की वजह से एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप रद्द हो चुके हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह पिछले चार महीने से क्रिकेट से दूर रहे फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। उनका मनोरंजन करने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने सीजन-13 के साथ लौट रहा है। पिछले सीजन के मुकाबले काफी कुछ बदला-बदला होगा। आयोजन कहां होगा, कैसे होगा और क्या सुरक्षित रहेगा, इस पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
पहले क्या था आईपीएल का कार्यक्रम?
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के सीजन-13 के लिए 29 मार्च से 24 मई तक की तारीख तय कर रखी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन तारीखों को रद्द करना पड़ा।
- फिर सुनने में आया कि मुंबई और उसके आसपास के सेंटर्स पर बिना दर्शकों के आईपीएल के मैच कराए जा सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में जिस कदर कोरोना के केस बढ़े, यह सिर्फ विचार ही रह गया।
- फिर, एशिया कप और टी-20 जैसे आयोजन होने थे, लेकिन आईसीसी ने इन्हें भी कोरोनावायरस को बढ़ता देख रद्द कर दिया। इससे आईपीएल के आयोजन के लिए रास्ता खुल गया।
आरसीबी के कैप्टन विराट कोहली ने आईपीएल-2019 में डीसी के खिलाफ टॉस हारने पर कुछ इस तरह दी थी प्रतिक्रिया। वे तब तक हुए 12 मैचों में से 9 में टॉस हार चुके थे।
अब मैच कब होंगे?
- एशिया कप और टी-20 वर्ल्डकप रद्द होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को 8 हफ्ते का विंडो पीरियड मिल गया है, जिसमें आईपीएल कराया जा सकता है।
- सूत्रों का कहना हैकि आईपीएल 19 सितंबर को शुरू होगा और 8 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। 51 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में हर टीम 14-14 मैच खेलेगी। कुल 60 मैच खेले जाएंगे।
- आईपीएल के मैच शाम 7.30 बजेशुरू हो सकते हैं। भारत में ये मैच 8 बजे से शुरू होते थे और 7.30 बजे टॉस होता था। इस बार आईपीएल यूएई में है, जिससे से मैच के समय में बदलाव हो रहा है।
- आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी यह पुष्टि की है कि सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल का सीजन-13 होगा। हालांकि, इस पर अभी सरकार की अनुमति मिलनी है।
लेकिन यूएई को ही क्यों चुना?
- भारत में केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में यहां आईपीएल नहीं हो सकता। इस वजह से यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है। इससे पहले 2014 में भारत में चुनावों की वजह से आईपीएल के 20 मैच वहां हुए थे।
- यूएई में तीन सेंटर हैं, जहां मैच हो सकते हैं- शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी; दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई और शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन, शारजाह।
- बोर्ड तीनों सेंटरों को किराये पर ले रहा है। यहां बस से पहुंचा जा सकता है। हर सेंटर पर जाने के लिए हवाई यात्रा की जरूरत नहीं है। आईसीसी अकादमी ग्राउंड भी ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध है।
क्या यूएई में आईपीएल सेफ रहेगा?
- पिछले हफ्ते यूएई में कोरोना के नए मामलों में 300 केस प्रतिदिन की गिरावट आई। यह भारत के मुकाबले सुरक्षित ही है। आखिर, भारत अब दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बन चुका है।
- यूएई ने 7 जुलाई को अपनी सीमाओं को पर्यटन के लिए खोल दिया है। 15 दिन क्वारंटाइन रहना भी जरूरी नहीं है। हर व्यक्ति को निगेटिव-कोविड टेस्ट रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री मिल रही है।
- भारतीय खिलाड़ियों ने मार्च के बाद कोई मैच नहीं खेला है। इस वजह से एक महीने का ट्रेनिंग कैम्प जरूरी है। क्वारंटाइन जरूरी न होने से यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा वैन्यू साबित होगा।
- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सीजन शुरू होने पर जॉइन कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच 4 से 15 सितंबर के बीच लिमिटेड ओवर के मैचों की सीरीज का प्लान है। उनकी मैच प्रैक्टिस होगी।
आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों का क्या कहना है?
- बीसीसीआई की पिछले हफ्ते हुई अपेक्स काउंसिल मीटिंग के बाद सभी फ्रेंचाइजी टीमों को संभावित तारीखों के बारे में जानकारी दे दी गई थी। इस वजह से उन्होंने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है।
- कई खिलाड़ियों के साथ-साथ कई लोगों के लिए आईपीएल ही कमाई का इकलौता जरिया है। ऐसे में वह जल्द से जल्द आईपीएल कराना चाहते हैं। इसके लिए वे हर मुमकिन तैयारी में जुट गए हैं।
- एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 20 अगस्त से टीमों के कैम्प लगाने की तैयारी है। इससे पहले वे अपना बेस सेट-अप कर लेंगे। ताकि खिलाड़ियों को एडजस्ट होने का मौका मिल जाए।
- कुछ फ्रेंचाइजी ने तो यह भी तय कर लिया है कि उनकी टीम को अबू धाबी में किस होटल में ठहराया जाएगा। फ्लाइंग की प्रोसेस क्या होगी। यूएई में जरूरी क्वारंटाइन पीरियड के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया है।
- एक फ्रेंचाइजी ने तो यूएई जाने से पहले भारत में ही आइसोलेशन पीरियड रखने का तय किया है। ताकि सभी को बायो-सिक्योर एन्वायर्नमेंट में रखा जा सके। फिर टेस्ट करवाकर उन्हें यूएई ले जाएंगे।
- सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को दुबई ले जाने के लिए चार्टर प्लेन बुक कर रही हैं। भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है।
पहले से कितना अलग होगा इस बार का आईपीएल?
- दर्शक मौजूद रहेंगे या नहीं, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। यूएई की सरकार और अन्य हालात के आधार पर इस बात पर फैसला होगा। वैसे, चांसेस ज्यादा हैं कि इस बार दर्शकों के बिना ही आईपीएल मैच खेले जाएं।
- मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति के आधार पर यह तय होगा कि चीयरलीडर मैच में रहेंगी या नहीं। यह अब तक हर आईपीएल का एक बड़ा आकर्षण रही हैं। पहली बार उनके बिना मैच हो सकते हैं।
- पुराना शैड्यूल 44 दिन में 60 मैच का था। इस बार 51 दिन मिले हैं। पहले पांच रविवार को दो-दो मैच खेले जाने थे। लेकिन अब सिर्फ पांच दिन ही डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) खेले जाएंगे।
- टीमों को रणनीति बनाने के लिए दो मिनट का स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट मिलता था। वह इस बार मिलेगा या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे, इसे लेकर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया जाना है, उसका क्या?
- आईपीएल का शेड्यूल इस तरह बनाया जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा इससे अप्रभावित रहे। यह ध्यान दिया जा रहा है कि दौरे से पहले टीम के खिलाड़ियों को पर्याप्त मैच प्रैक्टिस मिल सके।
- भारत को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इसे ध्यान में रखकर आईपीएल प्लान किया गया है।
अगले हफ्ते आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल बैठक में क्या तय होगा?
- इस मीटिंग में तीन बड़े एजेंडे पर बात होनी है। इसमें यूएई में लीग शिफ्ट करना, फ्रेंचाइजियों के लिए कोरोना गाइडलाइन बनाना और ब्रॉडकास्टर की डिमांड शामिल है।
- आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ब्रॉडकास्टर से बात होगी। लीग की ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 16,347 करोड़ में आईपीएल के राइट्स खरीदे हैं। मीटिंग में मैच के टाइमिंग भी तय होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment