![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/08/ganguly-on-ipl_1594210666.jpg)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह साल बगैर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नहीं जाएगा। हमें जब भी 35 से 40 दिन का समय मिलेगा, तो टूर्नामेंट को देश में ही कराएंगे। यही हमारी प्राथमिकता भी है। कोई विकल्प नहीं होने पर इसे विदेश में कराया जाएगा, लेकिन इससे टूर्नामेंट के खर्चे बढ़ जाते हैं।
इस साल आईपीएल 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे बोर्ड ने पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। बीसीसीआई इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा है। वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में उसकी जगह आईपीएल कराया जा सकता है।
हम चाहते हैं कि इस साल आईपीएल जरूर हो
गांगुली ने बुधवार को 48 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि आईपीएल 2020 रद्द हो। हमें 35 से 40 दिन का भी समय मिलता है, तो हम आईपीएल को देश में ही कराएंगे। फिलहाल, हम यह नहीं जानते कि यह कहां होगा। आईपीएल देश का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। हम चाहते हैं कि यह जरूर हो।’’
बीसीसीआई को टी-20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार
टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल होगा या नहीं, इस पर गांगुली ने कहा, ‘‘अभी आईसीसी ने टूर्नामेंट को लेकर कुछ भी फैसला नहीं लिया है। मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं, लेकिन जब तक आईसीसी का कोई आधिकारिक फैसला नहीं आता, तब तक हम इस मामले में कुछ नहीं कह सकते।’’
दो बार आईपीएल इंडिया के बाहर हो चुका
इस बार आईपीएल की मेजबानी के लिए श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएई) और न्यूजीलैंड पहले ही बीसीसीआई को प्रस्ताव दे चुके हैं। इस पर बोर्ड ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, आईपीएल को अब तक दो बार लोकसभा चुनाव के कारण भारत से बाहर कराया जा चुका है। 2009 में टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी। तब आईपीएल 5 हफ्ते और 2 दिन तक चला था। इसके बाद 2014 में टूर्नामेंट के मैच भारत के अलावा यूएई में खेले गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment