
नई दिल्ली की उम्र सिर्फ 16 साल 352 थी जब उन्होंने अपना टेस्ट मैच खेला। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में डेब्यू किया। उस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी थे। हालांकि वक्त के साथ-साथ वह काफी पीछे छूट गए। आज अगर बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रेकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम है। हालांकि उनकी असली उम्र को लेकर कई सवाल रहे लेकिन आधिकारिक रूप से हसन ही करने वाले खिलाड़ी हैं। हसन ने 14 साल 227 दिन की उम्र में अपना जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। पर यहां बता खालिद हसन की हो रही है। हसन के नाम भले ही सबसे युवा डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का रेकॉर्ड न रहा हो लेकिन एक रेकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है। और वह एक ऐसा रेकॉर्ड है जो शायद हसन अपने नाम न चाहते हों। खालिद हसन ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला। यानी उनका टेस्ट करियर सिर्फ पांच दिन का रहा। 16 साल 352 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले खालिद का करियर 16 साल 356 दिन की उम्र में समाप्त हो गया। यानी सबसे कम उम्र में करियर समाप्त होने वाले खिलाड़ी हैं खालिद हसन। खालिद का जन्म 14 जुलाई 1937 को अविभाजित भारत के पेशावर शहर में हुआ। उन्होंने सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच खेला जिसमें 17 रन बनाए। इसके अलावा उस मैच में उन्होंने दो विकेट भी लिए। खालिद ने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले 113 रन बनाए और लेग ब्रेक गेंदबाजी से 28 विकेट लिए। उनका फर्स्ट क्लास करियर 1958-59 तक चला। 3 दिसंबर 2013 को लाहौर में उनका निधन हो गया।
No comments:
Post a Comment