![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076504099/photo-76504099.jpg)
42 साल 242 दिन की उम्र में इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1-6 फरवरी 1930 को अपना टेस्ट मैच खेला। उन्होंने इस मैच में 52 रन बनाए। पहली पारी में 39 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए। इस मैच में दो तारीख को रेस्ट डे था।
ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 30 नवंबर 1928 को डेब्यू किया। उस समय उनकी उम्र 46 साल 237 दिन थी। उन्होंने अपने करियर में 14 टेस्ट मैच खेले और 74 विकेट लिए। अपना आखिरी मैच उन्होंने 23-28 फरवरी 1933 को खेला।
ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में डेब्यू किया। अपना पहला मैच खेलते समय उनकी उम्र 46 साल 253 दिन थी। उन्होंने 14 दिसंबर 1928 को अपना पहला टेस्ट मैच खेला। अपना आखिरी मैच उन्होंने 1-8 फरवरी 1929 को खेला। यह टाइमलैस मैच था जिसे इंग्लैंड ने 12 रन से जीता।
पाकिस्तान के मिरारी बख्श ने 47 साल 284 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला। उन्होंने भारत के खिलाफ लाहौर में 29 जनवरी 1955 को डेब्यू किया। और 12-15 फरवरी के बीच अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला।
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 49 साल 119 दिन की उम्र में अपना टेस्ट मैच खेला। संयोग की बात है कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी पहला ही टेस्ट मैच था। 15 मार्च 1877 से मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका उन्होंने यह मुकाबला खेला। उन्होंने अपने करियर में दो ही टेस्ट मैच खेले। दूसरा मैच भी मेलबर्न में 31 मार्च से 4 अप्रैल के बीच खेला गया।
No comments:
Post a Comment