![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/19/ronaldo-brazil1_1592553772.jpg)
कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में ब्राजील दुनियाभर में दूसरे नंबर पर है। इसके बावजूद वहां की सरकार ने रियो डी जेनेरियो की कारियोका फुटबॉल चैम्पियनशिप गुरुवार से शुरू कर दी। इसको लेकर ब्राजील के ही लेजेंड फुटबॉलर रोनाल्डो ने सरकार की आलोचना की।
रोनाल्डो ने कहा, ‘‘मैं देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कारियोका और ब्राजील फुटबॉल की वापसी के खिलाफ हूं। ब्राजील, यूरोप के दूसरे देशों की देखा-देखी कर रहा है। वह महामारी पर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में यह टूर्नामेंट देश के लिए खतरनाक होगा।’’
ब्राजील में फुटबॉल की बात करना भी गलत
दो बार के वर्ल्ड कप विजेता रोनाल्डो स्पेनिश क्लब रियाल वालाडोलिड के मालिक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने यहां (स्पेन) चैम्पियनशिप तब शुरू की जब वायरस कमजोर हुआ और संक्रमणों को मामले में कमी आई। साथ ही हमारे पास सुरक्षा के सभी साधन भी मौजूद हैं। मुझे लगता है कि ब्राजील की स्थिति अभी ठीक नहीं हैं। वहां फुटबॉल की बात करना भी गलत है।’’
स्पेनिश ला लिगा और जर्मनी में बुंदेसलिगा फिर से शुरू
कोरोनावायरस के बीच यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी लीग स्पेनिश ला लिगा 11 जून और जर्मनी की बुंदेसलिगा 16 मई से शुरू हो चुकी है। 17 जून को ही इटली में कोपा कप का फाइनल खेला गया। जिसमें नेपोली ने युवेंटस को हराकर छठी बार खिताब जीत लिया। अब यूईएफए चैम्पियंस और यूरोपा लीग भी अगस्त में शुरू होने जा रही हैं।
ब्राजील में एक दिन में 1238 लोगों की मौत
ब्राजील में गुरुवार सुबह तक 24 घंटे में 22 हजार 765 नए मामले सामने आए। यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9 लाख 78 हजार 142 हो गया। 24 घंटे में 1238 लोगों की मौत हुई। अब मरने वालों की संख्या 47 हजार 748 हो गई है। संक्रमितों के लिहाज से ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। मौतों के मामलों में वो भी दूसरे स्थान पर ही है। राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो लगातार कोरोना को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं, जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment