![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76147148/photo-76147148.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर एक नए विवादों में फंस गए हैं। सोमवार रात से सोशल मीडिया पर युवराज सिंह से माफी मांगने को कहा जा रहा है। युवराज ने एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया जिसके बाद से लोग उनसे काफी नाराज हैं। युवराज टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे तभी उन्होंने इस जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया इसके बाद से ही टि्वटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड करने लगा। यहां यह बताना जरूरी है कि जिस चैट को लेकर विवाद हो रहा है वह काफी पुराना है। कुछ दिन पहले युवराज और रोहित के बीच लाइव सेशन हुआ था। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट, कोरोना और अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इसी चर्चा के दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का जिक्र आया था। युजवेंद्र चहल, जो अपने परिवार के साथ वीडियो पोस्ट करते रहते हैं पर, चर्चा करते हुए युवराज सिंह ने एक जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। इसी से लोग काफी नाराज हैं और उनसे माफी मांगने को कह रहे हैं।
No comments:
Post a Comment