![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76437867/photo-76437867.jpg)
नई दिल्ली भारत और चीन के बीच (India China Clash) जारी सीमा विवाद का असर अब भारतीय क्रिकेट पर भी पड़ सकता है। गलवान वैली (Galwan Valley) में हुई झड़प जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए, के बाद चीनी सामान के बहिष्कार () का आह्वान किया जा रहा है। अब इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग () और टीम इंडिया पर भी नजर आ सकता है। वीवो है आईपीएल का स्पॉन्सर इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) है। इतना ही नहीं कंपनी टूर्नमेंट के दौरान सबसे ज्यादा विज्ञापन भी देती है। चीनी कंपनी ने 2018 में 2199 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए यह अनुबंध हासिल किया था। हालांकि अभी तक इस साल आईपीएल नहीं हुआ है लेकिन इन भावनाओं के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने वीवो को लेकर कश्मकश जरूर होगी। बीसीसीआई करवाना चाहता है आईपीएल साल 2020 का आईपीएल की वास्तविक तारीख 29 मार्च थी। लेकिन फिलहाल इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते आईपीएल के आयोजन पर संदेह है। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली कई बार इस बात का इशारा दे चुके हैं कि बोर्ड आईपीएल करवाने का इच्छुक है। सितंबर-अक्टूबर में है आईपीएल की उम्मीद बोर्ड सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल के लिए विंडो तलाश रहा है। हालांकि इसे लेकर भी कई पेंच हैं। इस बीच एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप होना है। पर वर्ल्ड कप का मेजबान ऑस्ट्रेलिया साफ कर चुका है कि वह इन हालात में इन हालात में यह टूर्नमेंट नहीं करवा सकता।
No comments:
Post a Comment