![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/09/kylian-mbappe-psg-vs-dijon-ligue-1-2020_1591672416.jpg)
फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के कीलियन एम्बाप्पे यूरोप के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी वैल्यू 259.2 मिलियन पाउंड (2490 करोड़ रुपए) आंकी गई है। फुटबॉल ऑब्जर्वेटरी की इस रिपोर्ट में बार्सिलोना के लियोनल मेसी 22 और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 70वें नंबर पर काबिज हैं।
फुटबॉल ऑब्जर्वेटरी की रिपोर्ट में यूरोप की टॉप-5 लीग बुंदेसलिगा, इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लिगा, सीरी-ए और लीग-1 के सबसे महंगे 20-20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। कोरोना के कारण खिलाड़ियों की वैल्यू पर पड़े असर को भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
नेमार 37वें नंबर पर काबिज
इस रिपोर्ट में मेसी की वैल्यू 100.1 मिलियन पाउंड (961 करोड़ रुपए) और रोनाल्डो की 60.8 मिलियन पाउंड (करीब 603 करोड़ रुपए) आंकी गई है। दोनों के बीच ब्राजील के नेमार जूनियर 82.7 मिलियन पाउंड (करीब 794 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ 37वें नंबर पर काबिज हैं।
रहीम दूसरे और जेडॉन तीसरे स्थान पर
टॉप-3 सबसे महंगे खिलाड़ियों में मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टर्लिंग दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उनकी वैल्यू 194.7 मिलियन पाउंड (करीब 1869 करोड़ रुपए) आंकी गई। वहीं, बोरुसिया डोर्टमंड के जेडॉन सांचो 179.1 मिलियन पाउंड (करीब 1720 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
सांचो ने सीजन में 17 गोल दागे, 16 असिस्ट किए
इंग्लैंड के सांचो ने बुंदेसलिगा के लिए इस सीजन में 17 गोल दागे और 16 असिस्ट किए हैं। उन्होंने 2 साल पहले ही इंटरनेशनल फुटबॉल में डेब्यू किया और इंग्लैंड के रेगुलर खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, इस लिस्ट में बार्सिलोना के एंटोइने ग्रिजमन ने कप्तान मेसी को काफी पीछे छोड़ दिया है। वे 136.4 मिलियन पाउंड (करीब 1310 करोड़ रुपए) वैल्यू के साथ 8वें नंबर पर काबिज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment