![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75884731/photo-75884731.jpg)
नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफनाक दौर में वह इंटरनेट सनसनी बनकर उभरे हैं। कभी वह बॉलिवुड स्टार्स के गानों पर थिरकते दिखते हैं तो कभी तेलुगू। इस बार वह एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने हॉलिवुड अवतार का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वह सुपरहीरो 'थॉर' () के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में ओपन ग्राउंड में खड़े डेविड वॉर्नर से काफी दूर बल्ला रखा दिख रहा है। जब वह उसे बुलाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं तो वह उछलकर उनके हाथ में आ जाता है। इसे बाद उनके अंदर बिजली सी कौध जाती है। यह बिल्कुल हॉलिवुड फिल्म 'थॉर' की तरह है। फिल्म 'थॉर' ऐसगार्ड के सुपरहीरोज पर केंद्रित है, जिसमें लीड कैरेक्टर क्रिस हेम्सवर्थ () थॉर के रोल में नजर आते हैं। फिल्म थॉर और अवेंजर्स सीरीज में थॉर का प्रमुख हथियार हथौड़ा (जिसे म्यूनियर भी कहते हैं) है। डेविड वॉर्नर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- भयानक अभिनय लेकिन बहुत अच्छे विचार हैं? बता दें कि वॉर्नर इससे पहले डांस का वीडियो शेयर करते हुए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को चैलेंज करते नजर आए थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से खेलों पर ब्रेक लगा हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन मुश्किल में दिखाई दे रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) ने इसे फिलहाल अनिश्चित काल तक के लिए टाल दिया है।
No comments:
Post a Comment