![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75786783/photo-75786783.jpg)
नई दिल्लीकोरोना वायरस के कारण देशभर में खेल से जुड़ी गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है और ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर ही अपने फैंस से जुड़ रही हैं। भारतीय ओपनर भी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी रितिका के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। लॉकडाउन ने रोहित ही नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों को अपने-अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया है। सीमित ओवरों में भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित ने एक मेसेज भी शेयर किया है। पढ़ें, भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कारण रोहित शर्मा सालभर ही बिजी रहते हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, कैसे लॉकडाउन ने उन्हें एहसास दिलाया है कि जब कोई अपनों से दूर होता है तो वह क्या मिस करता है। रोहित ने लिखा, 'जैसा कि हम कहते हैं कि सीखना कभी बंद नहीं होता है। मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि इस समय को समझने और एक-दूसरे के बारे में हर रोज कुछ सीखने के लिए मौका मिला। इस बार मुझे एहसास हुआ कि हम क्या मिस करते हैं, जब हम एक साथ नहीं होते हैं।' उन्होंने रितिका को टैग करते हुए दिल वाला इमोजी भी जोड़ा। रोहित पत्नी रितिका और अपनी उनकी एक साल की बेटी समायरा के साथ मस्ती करते हुए लॉकडाउन में अपना ज्यादातर वक्त बिता रहे हैं। वह इस दौरान इंस्टाग्राम पर टीम के साथियों और प्रतिद्वंद्वियों के साथ भी लाइव चैट करते हैं।
No comments:
Post a Comment