![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75574860/photo-75574860.jpg)
मैड्रिडस्पेन में लॉकडाउन नियम तोड़कर ने जिस क्लब में अभ्यास किया था, उस क्लब ने माफी मांगते हुए कहा है कि उसने गलती से सर्बिया के इस नंबर-1 खिलाड़ी को प्रैक्टिस की अनुमति दे दी थी। जोकोविच ने सोमवार को अपना अभ्यास का वीडियो पोस्ट किया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में क्लब में अभ्यास करने की अनुमति नहीं है। जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मारबेला शहर में एक टेनिस क्लब में वह दूसरे व्यक्ति के साथ खेल रहे हैं। सर्बिया के जोकोविच इसी शहर में रह रहे हैं। स्पेन ने सोमवार को लॉकडाउन में कुछ ढील दी है। पढ़ें, कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से मार्च से यहां लॉकडाउन लागू है। अब पेशेवर खिलाड़ियों को अभ्यास पर लौटने की छूट है लेकिन खेल क्लब और स्टेडियम अगले हफ्ते तक बंद रखने के निर्देश हैं। पुऐंते रोमानो मारबेला टेनिस क्लब ने एक बयान में कहा, ‘हम माफी चाहते हैं कि नियम को ठीक से समझ नहीं पाए। इससे जोकोविच या किसी और को भी असुविधा हो सकती थी। हमें लगा था कि चार मई से सभी पेशेवर खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं और इसी वजह से हमने अनुमति दे दी।’
No comments:
Post a Comment