![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076083854/photo-76083854.jpg)
बैंगलोर और हैदराबाद, दोनों टीमों के कप्तान बेजोड़ फॉर्म में थे। इस सीजन में विराट कोहली ने सबसे अधिक 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। यह किसी भी एक सीजन में बनाया गया सबसे अधिक रन और शतक का रेकॉर्ड है। दूसरी ओर, डेविड वॉर्नर ने 17 पारियों में 9 अर्धशतकों की मदद से 848 रन बनाए थे।
मैच में टॉस डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। यह मुकाबला दोनों के लिए अहम था, क्योंकि दोनों के पास ही पहली बार चैंपियन बनने का मौका था।
सनराइजर्स हैदराबाद को शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने धांसू शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने 38 गेंदों में 69 रन ठोके तो धवन ने 25 गेंदों में 28 रन। इसके बाद युवराज सिंह ने 23 गेंदों में 38, बेन कटिंग ने 15 गेंदों में नाबाद 39 रन खेलकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 208 रनों तक पहुंचा दिया। फाइनल को देखते हुए यह स्कोर पहाड़ सरीखा दिखाई दे रहा था।
जवाब में क्रिस गेल और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए महज 10.3 ओवरों में 114 रन जोड़कर बेजोड़ शुरुआत दी। लगा यह मैच उनके लिए आसान होने वाला है। गेल ने जहां 38 गेंदों में 8 छक्के उड़ाते हुए 76 रन ठोके तो कप्तान विराट कोहली ने 35 गेंदों में 54 रनों की धांसू पारी खेली।
जब तक ये दोनों मैदान में थे, आरसीबी की बल्ले-बल्ले थी। लेकिन जैसे ही विराट 13वें ओवर में बरिंदर सरां की गेंद पर बोल्ड हुए मैच आरसीबी के हाथ से फिसल गया। 15 ओवर तक उसके 3 विकेट पर 158 रन थे, जबकि 20 ओवर के बाद 7 विकेट पर 200 रन। आखिरी में भुवनेश्वर कुमार के दो ओवर आरसीबी के लिए भारी पड़े थे।
इस तरह डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आरसीबी पहली बार आईपीएल चैंपियन बना था, जबकि विराट की टीम को अब भी अपनी खिताबी जीत का इंतजार है।
No comments:
Post a Comment