![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76103183/photo-76103183.jpg)
नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस का असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा है और तमाम इंटरनैशनल टूर्नमेंट, सीरीज को फिलहाल स्थगित कर दिया गया। इतना ही नहीं, इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं कि जब क्रिकेट की फिर शुरुआत होगी तो किस तरह के नियम क्रिकेटरों को मानने होंगे। इसी बीच आईसीसी ने शनिवार को एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग के साथ बल्लेबाज किस तरह जश्न मनाएंगे, यह बताया है। आईसीसी ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उसमें महिला क्रिकेटर आपस में जश्न के तौर पर अपने बल्ले को हवा में उठाकर टकराते हुए नजर आ रही हैं। आईसीसी ने साथ ही लिखा, 'फिजिकल डिस्टैंसिंग के दौर में जश्न मनाने का सबसे सही तरीका।' साथ ही हंसी वाली इमोजी भी लगाई गई है। पढ़ें, आईसीसी ने हाल में क्रिकेट की बहाली के संदर्भ में कई दिशा निर्देशों के सुझाव रखे थे जिनमें मैच से पहले 14 दिन के आइसोलेशन प्रैक्टिस कैंप का प्रावधान है। इन निर्देशों में गेंद को छूने पर लगातार हाथों की सफाई, अभ्यास के दौरान बाथरूम जाने का कोई ब्रेक नहीं, चेजिंग रूम में कम से कम समय बिताना , गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक और साथी खिलाड़ियों या अंपायरों से अपना सामान जैसे कैप, सनग्लास या तौलिया साझा नहीं करना शामिल है।
No comments:
Post a Comment