![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75729895/photo-75729895.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को मजेदार जवाब दिया है। बुधवार को आईसीसी ने अख्तर को उस बात के लिए ट्रोल किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर देते। आईसीसी ने बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन की हंसती हुई तस्वीर लगाकर अख्तर को ट्रोल किया था। अख्तर ने कहा था कि वह स्टीव स्मिथ को तीन बाउंसर्स पर चोटिल करने के बाद चौथी गेंद पर उन्हें आउट कर देते। इसके बाद अख्तर ने भी उन्हें जवाब दिया। उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो पोस्ट किया और उस पर कैप्शन लिखा- 'डियर @icc, एक नया मीम और इमोजी ढूंढो। माफ कीजिएगा मुझे कोई मीम या इमोजी नहीं मिला हां यह कुछ पुराने वीडियो जरूर मिले।' इस वीडियो में अख्तर की अलग-अलग गेंदबाजों को बाउंसर्स और यॉकर्स को दिखाया गया है। इसमें कोई गेंद बल्लेबाज के सिर पर लगती है तो किसी पर उसका विकेट हवा में लहराता हुआ नजर आ रहा है। इससे पहले, शोएब ने सोशल मीडिया पर क्रिकइंफो के एक पोल पर जवाब दिया था। इस पोल में वेबसाइट ने बीते दौर के शानदार गेंदबाजों और बल्लेबाजों और आज के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले के बारे में पूछा गया था। विराट कोहली बनाम शेन वॉर्न, बाबर आजम बनाम ग्लेन मैक्ग्रा, रिकी पॉन्टिंग बनाम जोफ्रा आर्चर जैसे सवाल इसमें पूछे गए थे। अख्तर ने अपने और स्टीव स्मिथ के बीच मुकाबले पर कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने में ज्यादा तकलीफ नहीं होती। उन्होंने कहा था, 'आज भी, तीन बाउंसर्स से उन्हें चोटिल करने के बाद मैं @stevesmith49 को चौथी गेंद पर आउट कर सकता हूं।' अख्तर के जवाब पर आईसीसी ने माइकल जॉर्डन वाली टिप्पणी की थी।
No comments:
Post a Comment