![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75916636/photo-75916636.jpg)
बर्लिन मेजबान हर्था ने 74,000 दर्शकों की क्षमता वाले खाली स्टेडियम में यूनियन पर फुटबॉल मैच में 4-0 की शानदार जीत हासिल की। कोरोना वायरस से बचने के लिए सख्त दिशानिर्देशों के अंतर्गत बुंदेसलीगा पिछले हफ्ते ही शुरू हुई है। हर्था दूसरे दौर के शुरुआती मैच में जीत की बदौलत 10वें स्थान पर पहुंच गया जिसमें उसके लिए दूसरे हाफ में वेदाद इबिसेविच, डोडी लुके बाकियो, माथियस कुन्हा और देड्रियिक बोयाता ने गोल दागे। हर्था के कोच ब्रुनो लाबाडिया ने कहा, ‘अगर हम 75,000 दर्शकों के सामने यह मैच खेले होते तो यह शानदार होता। लेकिन मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों ने कम से अपने घर के टीवी पर तो इस मैच का आनंद उठाया होगा।’
No comments:
Post a Comment