![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75426832/photo-75426832.jpg)
जमैकावेस्ट इंडीज के टीम के साथी रहे रामनरेश सरवन (Ramnaresh Sarwan) और (Chris Gayle) के बीच संबंधों में कड़वाहट खुलकर सामने आ गई है। गेल ने पूर्व मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज पर खुलकर हमला बोला है। गेल ने सरवन को सांप (Sarwan Snake Gayle) तक कह दिया। गेल को इस साल कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जमैका तालावाह्स ने अपनी टीम में नहीं रखा था और बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आरोप लगाया कि सरवन ने ही उनके और फ्रैंचाइजी के बीच दूरी पैदा की। सलामी बल्लेबाज ने दावा किया किया सरनवन फ्रैंचाइजी पर कंट्रोल करना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने गेल को टीम से बाहर करवाया। गेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया उसमें उन्होंने कहा, 'सरवन, तुम फिलहाल कोरोना वायरस से भी बुरे हो।' गेल ने आगे कहा, 'तो तलावाह्स के साथ मेरा घटनाक्रम हुआ है, उसमें तुम्हारी बड़ी भूमिका है क्योंकि तुम और फ्रैंचाइजी बहुत करीब हो। मेर पिछले बर्थडे पर तुम जमैका में थे, बड़े भाषण दे रहे थे। बता रहे थे कि हमारी दोस्ती कहां तक पहुंची है।' गेल ने आगे कहा, 'सरवन तुम एक सांप हो। तुम बड़ी सजा के लायक हो। तुम बहुत अपरिपक्व हो। तुम अब भी लोगों की पीठ में छुरा घोंप रहे हो। तुम्हारा कब बदलने का इरादा है? ''यूनिवर्सल बॉस' के सामने आने और 'यो क्रिस' कहने के बारे में सोचना भी मत क्योंकि मैं तुम्हें सीधे-सीधे कह रहा हूं, अब खत्म।' गेल ने अपने पहले चार सीपीएल सीजन तलावाहस के साथ खेले और इसके बाद वह अगले दो सीजन सेंट कीट्स और नेविस प्रैट्रिओट्स के लिए खेले। वह पिछले सीजन में तलावाहस मार्क्यू प्लेयर के रूप में लौटे थे इसके बाद फ्रैंचाइजी के साथ अनबन के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा और वह सेंट जोंस लूसिया जूकस के साथ अगले सीजन के लिए जुड़ गए।
No comments:
Post a Comment