![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75406609/photo-75406609.jpg)
नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और लॉकडाउन के दौरान तो फैंस के लिए वीडियो-फोटो लगातार शेयर कर रहे हैं। वॉर्नर ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी बीवी की पुरानी ड्रेस पहने नजर आए जबकि उनकी पत्नी ने उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहनी। वॉर्नर ने यह वीडियो टिकटॉर पर बनाया जिसे बाद में इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। इस वीडियो में वह पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहने हाथ में मोबाइल लिए खड़े थे और उनकी पत्नी आइरनविमन रेसिंग कॉस्ट्यूम पहने हुए थीं। अगले ही पल में दोनों की ड्रेस बदल गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी कैंडिस ने पहन ली। पढ़ें, इस वीडियो के कैप्शन में वॉर्नर ने लिखा, 'फ्लिक द स्विच।' उन्होंने अपनी पत्नी कैंडिस वॉर्नर को भी टैग किया। कैंडिस ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी और वॉर्नर की तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सोमवार को स्विच अप, डेविड वॉर्नर मेरे पुराने कॉस्ट्यूम में अच्छे लग रहे हैं।' कैंडिस भी पहले सर्फ लाइफ सेवर रह चुकी हैं। कोरोना से बचाव के तौर पर भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है और क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां अपने अपने घर पर समय बिता रही हैं।
No comments:
Post a Comment