![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75371978/photo-75371978.jpg)
नई दिल्ली भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान () ने () के बहाने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि अगर उसे पैसा चाहिए तो उसे बॉर्डर पर अपनी गतिविधियों (Terror Activities) पर रोक लगानी चाहिए। कपिल एक बार फिर कोरोना के बीच फिलहाल मैच होने पर जवाब दे रहे थे। शोएब अख्तर ने हाल ही में प्रस्ताव रखा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए भारत पाकिस्तान को खाली स्टेडियम में मैच खेलना चाहिए। कपिल देव ने पहले भी अख्तर के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। एक बार फिर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आपको पैसे की कमी है तो बॉर्डर पर जो आपकी ऐक्टिविटीज (पाकिस्तान द्वारा फैलाया जाने वाल आतंकवाद) हैं, उन्हें रोकना चाहिए और उस पैसे से हॉस्पिटल्स और स्कूल के साथ-साथ और भी जरूरी काम किए जा सकते हैं।' कपिल देव ने यह बातें एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के यू-ट्यूब कार्यक्रम में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इन हालात में मैच के बारे में सोचना बहुत जल्दबाजी है। इस कार्यक्रम में कपिल देव ने भारत सरकार लॉकडाउन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस समय हर देशवासी का फर्ज है कि वह सरकार की घर में रहने की बात मानें। पूर्व कप्तान ने इन दिनों के चुनौतीपूर्ण हालात में मदद के लिए धार्मिक संगठनों से अपील भी की कि वह इस समय धन का दान देकर देश की मदद करें।
No comments:
Post a Comment