![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75341961/photo-75341961.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज () ने कहा है कि उनके पास पाकिस्तान का पूरा कर्जा उतारने की योजना है। मियांदाद ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Imran Khan) से अपनी इस योजना को शेयर करने के लिए वक्त भी मांगा है। यह पूर्व बल्लेबाज अपने पूर्व कप्तान और अब प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपनी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करना चाहते हैं। मियांदाद ने गुरुवार को पाकिस्तान के टेलिथॉन कार्यक्रम में यह बात कही। कोरोना वायरस के लिए रिलीफ फंड इकट्ठा करने के मकसद से पाकिस्तान में यह टेलिथॉन कार्यक्रम किया गया। मियांदाद ने कहा कि देश में अभी तक उन लोगों ने राज किया, जिनके अपने हित थे। लेकिन अब इमरान खान के रूप में पाकिस्तान को ऐसा नेता मिल गया है, जो यहां कि जनता कि चिंता करते हैं और उनके दिल में पाकिस्तान के लोग बसते हैं। मियांदाद ने कहा कि देश में लोग गरीबी से लड़ रहे हैं। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'कोरोना वायरस के संक्रमण को देश में रोकना इतना आसान नहीं है क्योंकि फिलहाल पाकिस्तान के मौजूदा आर्थिक हालात इतने अच्छे नहीं हैं कि पूरे देश में फुल लॉकडाउन लगाया जा सके।' उन्होंने कहा, 'जब मैं पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलता था, तब मैंने पहले भी इमरान खान के साथ मिलकर फंड जुटाने का काम किया है और वह राष्ट्र-सेवा के लिए फिर से ऐसा करेंगे।'
No comments:
Post a Comment