![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75094514/photo-75094514.jpg)
नैरोबीरियो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट केन्या के दिग्गज धावक इलियुड ने कहा है कि चोट मुक्त रहने के लिए आइसोलेशन के दौरान भी वह अपना ट्रेनिंग जारी रखे हुए हैं। विश्व मैराथन के रेकॉर्डधारी किपचोगे को इस साल जुलाई-अगस्त में तोक्यो ओलिंपिक में अपने खिताब का बचाव करना था। इससे पहले उन्हें 26 अप्रैल को होने वाली लंदन मैराथन में भी भाग लेना था। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ओलिंपिक खेलों को एक साल के लिए और लंदन मैराथन को चार अक्टूबर तक के लिए स्थगित किया जा चुका है। चार बार प्रतिष्ठित लंदन मैराथन का खिताब जीत चुके किपचोगे ने ऐथलीटों से अपनी ट्रेनिंग नहीं बंद करने का अनुरोध किया है। पढ़ें, किपचोगे ने कहा कि अगर ऐथलीट अपने शरीर पर ज्यादा दबाव डालते हैं तो फिर दुनिया भर में स्थिति में सुधार होने के बाद उनके सामने चोटों का खतरा होगा। किपचोगे ने कहा, ‘आप जो भी करते थे, उसका ट्रेनिंग करते रहिए। मेरे पास हर समय एक फिजियो होता है और जब किसी तरह की जरूरत पड़ती है तो उसे हल करना आसान होता है। निश्चित रूप से लंबे समय तक दौड़ते रहने से मुझे चोटों दूर रहने में मदद मिलती है।’
No comments:
Post a Comment