![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75193848/photo-75193848.jpg)
नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि यह फैसला अचानक लिया गया जब कुछ मैच खाली स्टेडियम में भी कराए जा चुके थे। अब कराची किंग्स फ्रैंचाइजी के मालिक सलमान इकबाल ने इसके पीछे के कारणों से पर्दा उठाया है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2020) को स्थगित करने की वजह पहले एक विदेशी खिलाड़ी का कोरोना वायरस संदिग्ध बताया गया था। बाद में जानकारी मिली कि वह खिलाड़ी इंग्लैंड का दिग्गज बल्लेबाज है। अब सलमान इकबाल ने बताया कि हेल्स ने बताया कि हेल्स ने रात 2 बजे उन्हें मेसेज पर यह जानकारी दी थी। पढ़ें, सलमान ने बीबीसी से कहा, 'पाकिस्तान में तब रात के 2 बज रहे थे। हमें एलेक्स हेल्स का मेसेज मिला जिसमें लिखा था- बॉस, मुझे कोरोना वायरस के लक्षण हैं और मुझे लगता है कि आपको सभी टेस्ट कराने चाहिए।' हेल्स कराची किंग्स टीम के साथ खेल रहे थे। सलमान ने कहा कि उन्होंने फिर कोच डीन जोंस को कॉल किया और मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'हम सभी डर गए थे। हमने कहा कि जब आपको (हेल्स) लक्षण थे तो खुद को अलग रखना चाहिए था। मैंने अपने डॉक्टर से लंदन में कहा था कि वह उनके पास जाकर टेस्ट करे लेकिन यह हो नहीं सका।' पढ़ें, सलमान ने बताया कि हमें फिर पूरी टीम का टेस्ट कराना पड़ा। सभी खिलाड़ी इससे डर गए और अगले ही दिन टूर्नमेंट को स्थगित करने का फैसला किया गया। हेल्स ने बाद में कहा था पाकिस्तान में लीग बीच से लौटने के बाद बुखार और लगातार सूखी खांसी के कारण उन्होंने खुद को अलग रखने का फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की टिप्पणी के बारे में हेल्स ने कहा था कि अन्य विदेशी खिलाड़ियों की तरह वह भी कोविड-19 के महामारी घोषित करने के बाद पीएसएल को बीच में छोड़ स्वदेश लौट आए।
No comments:
Post a Comment