![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74759829/photo-74759829.jpg)
नई दिल्लीइंग्लैंड के पेसर का एक ट्वीट इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है और इसका कारण कोरोना वायरस है। चीन से फैले इस घातक वायरस के बढ़ते प्रकोप से कई देश और वहां के लोग परेशान हैं। इसी में आर्चर का छह साल पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है। 24 वर्षीय आर्चर ने साल 2014 में 20 अगस्त को एक ट्वीट किया था, 'एक दिन आएगा, जब भागने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।' अब उनके इस ट्वीट को कोरोना वायरस को लेकर की गई भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि वह भविष्य देख सकते हैं। आर्चर को कुछ 'भगवान' तक बता रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भी आर्चर के पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आर्चर ने बारिश और सुपर ओवर को लेकर 2014 में ही कुछ ट्वीट किए थे। आर्चर इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट, 14 वनडे और 1 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं।
No comments:
Post a Comment