![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74645051/photo-74645051.jpg)
लुसानेचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने लुसाने स्थित अपने मुख्यालय में सभी कर्मचारियों को सोमवार से घर से ही काम करने को कहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईओसी ने एक बयान जारी करके कहा कि लुसाने स्थित उसके मुख्यालय के सभी कर्मचारी सोमवार से घर से ही काम करेंगे। ओलिंपिक संग्रहालय में प्रतिदिन करीब 1000 पर्यटक आते हैं और इसलिए सोमवार से इस संग्रहालय को भी दो सप्ताह के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। उसके बाद फिर से स्थिति की समीक्षा की जाएगी। पढ़ें, आईओसी ने एक बयान में कहा, ‘कोविड-19 संक्रमितों की संख्या हर रोज बढ़ रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपाय किए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को रोकने के लिए मदद चाहता है।' आईओसी ने साथ ही कहा कि 24 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों की तैयारियों पर पूरी गति से काम जारी है। हालांकि अभी तक किसी भी आईओसी स्टाफ में कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है।
No comments:
Post a Comment