![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74592053/photo-74592053.jpg)
धर्मशाला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है। बारिश के चलते यह मैच अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। धर्मशाला में दोपहर से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। टॉस का निर्धारित समय 1 बजे था लेकिन इससे पहले मैदान पर हल्की बारिश हुई और जल्दी ही रुक भी गई। इस बीच आउटफील्ड गीली हो गई थी, जिसे देखते हुए मैच रेफरी और अंपायर्स ने टॉस का समय सवा 1 बजे कर दिया। इस बीच मैदानकर्मी गीली आउटफील्ड को सुखाने में जुट गए।सवा एक (1:15) बजे जैसे ही टॉस होता कि एक बार फिर मैदान पर बारिश हो गई और अब मैदान को पूरी तरह कवर्स से ढक दिया गया। एक समय तो बादलों ने मैदान पर इस कदर अंदेरा कर दिया कि स्टेडियम प्रशासन ने दिन में ही सभी फ्लड लाइट्स ऑन कर दीं। दोपहर दो बजे तक का अपडेट यह है कि मैदान पर फिलहाल बारिश थम गई है और सुपरसोपर्स की मदद से कवर्स से पानी सोखकर कवर्स हटा भी लिए गए हैं। लेकिन धर्मशाला के आसमान पर बादल अब भी मंडरा रहे हैं और इनके पूरे दिन खलल डालने की उम्मीद है। धर्मशाला में बार-बार बारिश आने से मैदान पर आए दर्शक भी निराश हैं। उन्हें बार-बार अपने छाते खोलकर मायूसी से बैठना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment