![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74506148/photo-74506148.jpg)
नई दिल्ली आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का सफर अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। खिताबी जंग के लिए टीमों का ऐलान हो चुका है। 8 मार्च को महिलाओं के क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल मैच भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह भारतीय समयानुसार, दोपहर दो बजे से होगा। भारतीय टीम जहां सेमीफाइनल बारिश में धुल जाने के बाद पॉइंट टेबल के आधार पर फाइनल में पहुंची है तो मेजबान टीम ने DLS के आधार पर साउथ अफ्रीका को हराते हुए खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया है। ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है भारत टूर्नमेंट के सफर पर नजर डाली जाए तो दोनों टीमों ने अभी तक जोरदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने जहां 5 मैच खेले और 4 में जीत हासिल की है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम भी 5 मैचों में 4 जीत है। हालांकि, दोनों टीमों में अंतर यह है कि ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में हार मिली, जो उसने लीग के दौरान भारत के खिलाफ खेला था। वहीं, भारतीय टीम का एक मैच बारिश में धुला। आइए जानें, दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में, जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है... पढ़ें- दोनों टीमों के टॉप परफॉर्मर भारत (बल्लेबाज)
- शेफाली वर्मा- 161 रन
- जेमिमा रोड्रिग्स- 85 रन
- दीप्ति शर्मा- 83 रन
- स्मृति मंधाना- 38 रन
- पूनम यादव- 9 विकेट
- शिखा पांडे- 7 विेकट
- राधा यादव- 5 विकेट
- बेथ मूनी- 181 रन
- एलिसा हीली- 161
- मेग लेनिंग- 116 रन
- रिचल हेंस- 102 रन
- मेगन स्कट- 9 विकेट
- जेस जॉनेसन- 7 विकेट
- जॉर्जिना वारहम- 3 विकेट
No comments:
Post a Comment