![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74673434/photo-74673434.jpg)
नई दिल्ली इन दिनों कोरोना वायरस के चलते भारतीय क्रिकेट की तमाम गतिविधियों पर रोक है। इसके चलते आईपीएल भी 18 दिन आगे खिसका दिया गया है। इस कड़ी में बीसीसीआई ने आज से अपना दफ्तर भी बंद कर दिया है और अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' (घर से काम) करने के लिए कहा है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट फैन्स के लगातार जुड़ा हुआ है। इसी क्रम में बीसीसीआई ने आज अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट से एक मजेदार पहेली पूछी। फैन्स ने पलक झपकते ही इस पहेली को हल कर लिया। दरअसल बीसीसीआई ने अपने टि्वटर पर एक धुंधली सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें टीम इंडिया के दो ओपनर पारी की शुरुआत के लिए पिच पर जाते दिख रहे हैं। तस्वीर में दोनों ओपनर्स की पीठ दिखाई दे रही और उनकी जर्सी पर लिखे उनके नाम भी धुंधले हैं। इसके बावजूद फैन्स ने चुटकियों में बीसीसीआई को इस सवाल का सही जवाब बता दिया। इस तस्वीर के साथ सवाल पूछा गया था, 'दोनों ओपनर्स को पहचानो?' फैन्स ने तुरंत ही बता दिया- हिटमैन और गब्बर यानी रोहित शर्मा और शिखर धवन। इस बीच कुछ फैन्स ने मजेदार ढंग से ही इस सवाल का जवाब दिया। एक ने जोर से हंसता हुआ इमोजी बनाया और लिखा, 'हिटमैन और गब्बर।' इसके साथ ही इस फैन ने शिखर की उनकी शादी वाली एक तस्वीर भी पोस्ट की। तो एक अन्य ने शोले फिल्म का गाना लिखकर इस जोड़ी की सराहना की। इस फैन ने लिखा, 'ये पार्टनरशिप हम नहीं तोड़ेंगे!' हिटमैन और गब्बर
No comments:
Post a Comment