![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74889120/photo-74889120.jpg)
रोम दुनिया भर के देशों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए खेल जगत के दिग्गजों ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस से खेलने वाले , कोच मॉरिजियो सारी और अन्य खिलाड़ियों ने अपने वेतन के 90 मिलियन यूरो (करीब 753 करोड़ रुपये) कोरोना वायरस से लड़ाई में दान देने का फैसला लिया है। इटैलियन लीग में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले रोनाल्डो ने अकेले ही अगले तीन महीने का वेतन 10 मिलियन यूरो (करीब 84 करोड़ रु.) क्लब के लिए छोड़ दिया है। रोनाल्डो ने इससे पहले अपनी ओर से एक मिलियन यूरो (करीब 8 करोड़ रुपये) इस महामारी से लड़ाई में दान दिए थे। इसके अलावा रोनाल्डो और उनके मैनेजर जॉर्ज मेंडिस ने मेदिरा स्वास्थ्य विभाग को पांच वेंटिलेटर्स दान देने का वादा किया है।
No comments:
Post a Comment