![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74912159/photo-74912159.jpg)
नई दिल्ली ने आज ही के दिन 31 मार्च 2001 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का कीर्तिमान बनाया था। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज थे। सचिन ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में हासिल की थी। सचिन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शेन वॉर्न की बोलिंग पर 10 हजार वां रन बनाया था। दुनिया में अभी तक 14 बल्लेबाजों ने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 10 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने 24 अक्टूबर 2018 को सचिन का रेकॉर्ड तोड़ा था। सचिन ने 259 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे वहीं कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजारी बनने की उपलब्धि हासिल की थी। इस मैच में सचिन तेंडुलकर ने 139 रन बनाए थे वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने 88 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत ने 8 विकेट पर 299 रन बनाए थे। वहीं जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई थी। सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट ही कुछ जम पाए थे जिन्होंने 63 रन बनाए थे। भारत की ओर से अजीत अगरकर और हरभजन सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए थे। जवागल श्रीनाथ ने दो और सौरभ गांगुली ने एक विकेट लिया था।
No comments:
Post a Comment