![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74038736/photo-74038736.jpg)
पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)4 बार का चैंपियन भारत अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में आज (रविवार) पड़ोसी बांग्लादेश से भिड़ेगा। भारतीय टीम का लक्ष्य लगातार दूसरी बार इस ट्रोफी को अपने नाम करना होगा तो वहीं, पहली बार फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश इतिहास रचना चाहेगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रहीं। भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को और बांग्लादेश ने न्यू जीलैंड जैसी मजबूत टीम को परास्त किया। कब खेला जाएगा भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच?भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार, 9 फरवरी को खेला जाएगा। भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच सेनवेस पार्क मैदान (पोचेस्ट्रूम) साउथ अफ्रीका) में खेला जाएगा। भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का लाइव अपडेट्स आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और बांग्लादेश (BAN) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल के सभी लाइव अपडेट्स आप पर देख पाएंगे। टीमेंभारत- यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, प्रियम गर्ग (कप्तान), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा रवि बिश्नोई और आकाश सिंह, बांग्लादेश- परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अकबर अली (कप्तान), रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तनजीम हसन और हसन मुराद
No comments:
Post a Comment