![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74111946/photo-74111946.jpg)
ईस्ट लंदन (साउथ अफ्रीका)साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को बेहद रोमांचक पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में एक रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। ईस्ट लंदन में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 177 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड टीम 9 विकेट पर 176 रन बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर तेंबा बावुमा ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों पर 5 चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान क्विंटन डि कॉक और वैन ड डुसेन ने 31-31 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट झटके जबकि मोईन अली, टॉम करन, मार्क वुड, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला। देखें, 178 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम का पहला विकेट 19 के स्कोर पर जोस बटलर (15) के रूप में 19 के स्कोर पर गिरा लेकिन फिर जेसन रॉय (70) ने मजबूती से पारी को आगे बढ़ाया। जेसन ने 38 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी 52 रन (34 गेंदों पर 7 चौके, 1 छक्का) की अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए केवल 7 रन की दरकार थी, लेकिन के इस ओवर में 3 विकेट गिरे। पहली बॉल पर टॉम करन ने 2 रन लिए लेकिन अगली ही गेंद पर वह मिलर को कैच थमा बैठे। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना जबकि चौथी गेंद पर 2 रन मिले। 5वीं बॉल पर मोईन अली को बोल्ड कर गिडी ने मैच को बेहद रोमांचक मोड पर ला दिया। अंतिम गेंद पर आदिल राशिद (1) रन आउट हो गए और साउथ अफ्रीका ने मुकाबला अपने नाम किया।
No comments:
Post a Comment