![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74069920/photo-74069920.jpg)
गुवाहाटीनॉर्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी और जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग में 3-3 से ड्रॉ खेला। दोनों टीमें पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। जमशेदपुर की टीम अंक तालिका में सातवें जबकि नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड नौवें स्थान पर है। नॉर्थ ईस्ट टीम की ओर से फेडेरिको गालेगो (चौथे मिनट), रिडीम तलांग (77वें मिनट) और जोस ल्युडो (66वें मिनट) ने गोल दागे। जमशेदपुर एफसी की ओर से डेविड ग्रैंड (45 प्लस एक मिनट), नोए एकोस्टा (82वें मिनट) और मेमो (85वें मिनट) ने गोल किए। हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं, जिसके बाद दूसरे हाफ में खिलाड़ियों ने तेजा दिखाई। एक समय नॉर्थ ईस्ट टीम 3-1 से बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन फिर एकोस्टा और मेमो ने 1-1 गोल कर स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया।
No comments:
Post a Comment