![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74218593/photo-74218593.jpg)
नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप-2020 को शुरू होने में महज एक दिन शेष है और टीमें खुद को पॉजिटिव रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इस क्रम में पाकिस्तानी महिला टीम का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी खिलाड़ी मुंह से म्यूजिक बजाकर डांस करते दिख रही हैं। यह विडियो आईसीसी और वर्ल्ड कप के ऑफिशल ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। विडियो में पाकिस्तानी टीम की ऑलराउंडर इरम जावेद बल्ले को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स की तरह उपयोग कर रही हैं और मुंह से आवाज निकाल रही हैं। उनकी अन्य साथी इस पर डांस करते नजर आ रही हैं। आईसीसी ने विडियो शेयर करते हुए लिखा- पाकिस्तानी महिला टीम वाकई में रॉकस्टार है...!! भड़के पाकिस्तानी फैन्स हालांकि, उनका यह डांस पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स को बहुत रास नहीं आया। हालांकि, कई भारतीयों ने महिला टीम का सपॉर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- लड़कियों को ये काम शोभा नहीं देता। ऊपर से ऐसी हरकतें... ये डांस पार्टी है या आईसीसी ऑफिशल.. तुम्हे शर्म आनी चाहिए लड़कियों.... एक यूजर ने तो उन्हें चीयरलीडर्स ही कह डाला। एक महिला फैन ने लिखा- हर जगह पंगा करना जरूरी होता है... मुहल्ले की चुड़ैल...!! एक अन्य फैन ने लिखा- काश थोड़ी क्रिकेट भी सीख लेतीं... बाकी हर काम में एक्सपर्ट हैं ये..
No comments:
Post a Comment