![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74128991/photo-74128991.jpg)
हैमिल्टन भारतीय टीम को अगले शुक्रवार से मेजबान न्यू जीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की शुरुआत करनी है। इससे पहले आज भारतीय टीम न्यू जीलैंड XI के खिलाफ अपना एकमात्र तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है। अभ्यास मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के तीनों ओपनिंग बल्लेबाज फ्लॉप हो गए हैं। शुभमन गिल और तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए वहीं 13 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर पविलियन लौट गए। तीनों ही बल्लेबाजों को स्कॉट कगिलेन ने अपना शिकार बनाया। हालांकि हनुमा विहारी (101*) और पुजारा की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए। सेडन पार्क हैमिल्टन में खेले जा रहे इस अभ्यास मैच में पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग पर उतरी थी। साव पहले ही ओवर में 4 गेंदें खेलकर कैच आउट हो गए। इसके बाद दूसरे छोर पर मयंक ने अगले 5 ओवर तक क्रीज पर टिकने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कुल 13 गेंदों का सामना किया और फिर वह कगिलेन की ही गेंद पर कैच आउट हो गए। मयंक अपनी इस पारी में केवल 1 रन ही बना पाए। मयंक के आउट होने के बाद नंबर 4 पर ओपनिंग के दावेदार माने जा रहे युवा शुभमन गिल को क्रीज पर भेजा गया। लेकिन गिल पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। इस बीच नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने में माहिर बल्लेबाज और भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा ने बॉल पर बखूबी अपनी नजरें जमाने का काम किया और उन्होंने पूरा धैर्य दिखाते हुए अपनी पारी को आराम से आगे बढ़ाया और अपनी फिफ्टी पूरी की। इस बीच भारतीय टीम को दूसरे छोर से उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में चौथा झटका लग चुका था। रहाणे ने 30 गेंदों में 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए। अब क्रीज पर हनुमा विहारी आए और उन्होंने पुजारा के साथ सही ढंग से पांव जमाने का काम किया। दोनों बल्लेबाजों ने भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। पुजारा 93 रन बनाकर आउट हुए। अपनी 211 गेंदों की इस पारी में इस भरोसेमंद बल्लेबाज ने 11 चौके और 1 छक्का जमाया। दूसरे छोर से हनुमा विहारी ने अपना शतक पूरा किया और बाद में वह रिटायर्ड हर्ट होकर नाबाद पविलियन लौट गए। 101 रन की अपनी पारी में विहारी ने 10 चौके और 3 छक्के जमाए।
No comments:
Post a Comment