एजेंसी|पुणें
द. अफ्रीका में हाे रहे अंडर-19 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार काे भारत व पाक के बीच हाेगा। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं हारा है। नौ फरवरी को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए दाेनाें टीमाें में मुकाबला कड़ा हाेगा।भारत ने 4 जबकि पाक ने 5 मुकाबले जीते हैं। पाक को वर्ल्ड कप में हमारे खिलाफ अंतिम जीत 2010 में मिली थी। भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टूर्नामेंट में अब तक तीन अर्धशतक के साथ 207 रन बनाए हैं। दोनों टीमों में अन्य कोई खिलाड़ी 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है। दिव्यांश सक्सेना (89), ध्रुव जुरेल (67), कप्तान प्रियम गर्ग (61) और अथर्व (55) ने एक-एक अर्धशतक लगाया है। वहीं पाक की ओर से मोहम्मद हारिस ने एक अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 110 रन बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment