![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73203027/photo-73203027.jpg)
हॉन्ग कॉन्ग भारतीय गोल्फर राशिद खान ने शनिवार को यहां हॉन्ग कॉन्ग ओपन के तीसरे दौर में सात अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह तीसरे स्थान पर चल रहे हैं जबकि तीन भारतीय शीर्ष 10 में बने हुए हैं। एसएसपी चौरसिया सात अंडर 63 के कार्ड से आठ अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर खिसक गए। शिव कपूर ने 69 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर सात अंडर है और वह संयुक्त रूप से नौंवे स्थान पर चल रहे हैं। राशिद शीर्ष पर चल रहे वेड ओर्मस्बाई (66) से चार शाट पीछे हैं। वेड चार अंडर पार 66 के कार्ड से शीर्ष पर बने हुए हैं। पढ़ें, एस चिक्कारंगप्पा (69) संयुक्त 39वें जबकि राहिल गंगजी (69) और अजीतेश संधू (72) संयुक्त 45वें तथा अमन राज (72) संयुक्त 57वें स्थान पर चल रहे हैं। हालांकि ज्योति रंधावा को गलत स्कोरबोर्ड पर पहुंचने से डिस्क्वॉलिफाइ कर दिया।
No comments:
Post a Comment