![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/10/15_1578643874.jpg)
खेल डेस्क. भारतीय शटलर पीवी सिंधु शुक्रवार को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। क्वार्टरफाइनल में उन्हें चीन की वर्ल्ड नंबर-2 ताई जू यिंग ने सीधे सेटों में 21-16, 21-16 से हराया। कुआलालंपुर में खेला गया यह मुकाबला 36 मिनट तक चला।
सिंधु ने टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से शिकस्त दी थी। इससे पहले समीर वर्मा और किदाम्बी श्रीकांत अपने-अपने पुरुष एकल मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
हेड-टू-हेड
दुनिया की नंबर-2 ताई जू यिंग और वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु के बीच अब तक 17 मुकाबले खेले गए। इनमें वर्ल्ड चैम्पियन सिंधु ने 5 मैच जीते, जबकि 12 में उन्हें हार मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment