![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/02/18_1577940512.jpg)
खेल डेस्क. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब ब्राइटन ने प्रीमियर लीग में चेल्सी से मैच ड्रॉ कराया। ब्राइटन के घरेलू मैदान फाल्मेर स्टेडियम में यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। चेल्सी की टीम 83 मिनट तक 1-0 से आगे थी। एलिरेजा जेहानबख्श ने बाइसिकल किक से गोल कर ब्राइटन को 84वें मिनट में बराबरी दिला दी। यह एलिरेजा का लगातार दूसरे मैच में गोल है। उन्होंने 28 दिसंबर को बोर्नमाउथ के खिलाफ भी गोल कर टीम को जीत दिलाई दी। एलिरेजा इसके पहले 26 मैचों में गोल नहीं कर सके थे।
चेल्सी की ओर से सीजार एजप्लिकुएटा ने 10वें मिनट में एब्राहम के पास पर गोल किया। चेल्सी 21 मैच से 36 पॉइंट लेकर चौथे नंबर पर है। उसने 11 मैच जीते, 7 हारे और 3 ड्रॉ खेले। वहीं, ब्राइटन 21 मैच से 24 पॉइंट लेकर 13वें नंबर पर है। अन्य मैचों में एस्टन विला ने बर्नले एफसी को 2-1 से, लेस्टर सिटी ने न्यू कैसल को 3-0 से, वाटफोर्ड ने वोल्व्स को 2-1 से और साउथम्प्टन ने टोटेनहैम को 1-0 से हराया। एस्टन विला के लिए वेस्ले मोराएस ने 27वें और जैक ग्रीलिश ने 41वें मिनट में गोल किए। बर्नले के लिए एकमात्र गोल क्रिस वुड ने 80वें मिनट में किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment