![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/07/6_1578391591.jpg)
खेल डेस्क. युवेंटसके स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब टूर्नामेंट सीरी ए में अपनी पहली और करियर की 44वीं हैट्रिक की। सोमवार को इटली के तुरिन में खेले गए मुकाबले में युवेंटसने कैगलियारो को 4-0 से हराया। रोनाल्डो ने 49वें, 67वें (पेनाल्टी) और 82वें मिनट में गोल किए। वहीं, एक अन्य मुकाबले में इंटर मिलान ने नेपोली को 3-1 से हराया। इंटर की ओर से रोमेलु लुकाकू ने दो गोल (14 और 33वें मिनट) किए।
पुर्तगाल के फॉरवर्ड रोनाल्डो ने पिछले 15 मैच में 13 गोल किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस लीग में पहली हैट्रिक करके काफी खुश हूं, लेकिन सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि हमारी टीम बहुत अच्छा खेल रही है।’’
हैट्रिक के मामले में मेसी के बाद रोनाल्डो दूसरे
रोनाल्डो हैट्रिक के मामले में बार्सिलोना के लियोनल मेसी के बाद दूसरे फुटबॉलर हैं। मेसी ने 47वीं बार ऐसा कारनामा किया है। एक मैच में चार और पांच गोल करने के मामले में रोनाल्डो ने मेसी को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो ने 4 गोल 7 बार और तीन बार 5 गोल किए हैं। वहीं, मेसी ने 4 गोल पांच बार और एक बार पांच गोल किए।
मेसी ने ला लिगा में रिकॉर्ड 35वीं हैट्रिक लगाई थी
मेसी ने 7 दिसंबर को ला लिगा में रिकॉर्ड 35वीं हैट्रिक लगाई थी। इस मामले में उन्होंने रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया था। वहीं, मेसी 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ा। लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक दूसरे और युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment